बिहार के मोकामा में न्यू जलपाईगुड़ी से राजेंद्र नगर, पटना आ रही कैपिटल एक्सप्रेस में गुरुवार, 3 जुलाई को लूटपाट की सनसनीखेज वारदात हुई है। मोकामा के औंटा हाल्ट पर बदमाशों ने जनरल बोगी में धावा बोलकर करीब 15 यात्रियों के साथ मारपीट की है और उनके नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिए इस हमले में तीन यात्री ज्यादा घायल हो गए हैं, जिनमें से दो के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार ये बदमाश औंटा हाल्ट पर ट्रेन रुकने के दौरान जनरल बोगी में चढ़े थे। उन्होंने यात्रियों पर लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से हमला किया, जिससे बोगी में अचानक अफरा-तफरी मच गई। विरोध करने वाले यात्रियों को खास तौर पर निशाना बनाया गया और उनकी पिटाई के बाद उनके पैसे, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूट लिए गए। दो यात्रियों के सिर फटने और एक अन्य के घायल होने की खबर है, लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं लुटेरे वारदात को अंजाम देकर मौके पर से आराम से फरार हो गए।
आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच की और यात्रियों से पूछताछ भी की गई। बिहार में ट्रेनों में बढ़ती लूटपाट की घटनाओं की कड़ी में अब ये एक और मामला जुड़ गया है। हाल ही में कर्मभूमि एक्सप्रेस और पूर्वांचल एक्सप्रेस में भी बिहटा और ढोली स्टेशन के पास लूटपाट की घटनाएँ हुई थीं, जिनमें यात्रियों के साथ मारपीट की भी बात सामने आई थी। यात्रियों का आरोप है कि घटना के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी मौके पर नहीं था।
