Share this
पटना, 4 अगस्त 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक उच्चस्तरीय जांच टीम ने आज फुलवारी शरीफ प्रखंड के जानीपुर थाना अंतर्गत नगवां गांव का दौरा किया।

यह दौरा 31 जुलाई 2025 को ललन गुप्ता और शोभा देवी के 15-16 वर्षीय बेटी और 10-11 वर्षीय बेटे को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने की जघन्य घटना की जांच के सिलसिले में किया गया था।
राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू के नेतृत्व में, जांच टीम में प्रदेश महासचिव देव किशुन ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राजद श्रीमती रितु जायसवाल, भाई अरुण प्रदेश महासचिव, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य पटना दीपक मांझी और माया गुप्ता शामिल थीं।
टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना के संबंध में गहन पड़ताल की।
जांच के उपरांत टीम ने पाया कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए बयान और घटना के वास्तविक तथ्यों में तालमेल नहीं है। पीड़ित परिवार अत्यंत भयभीत है और उन्हें तत्काल संरक्षण की आवश्यकता है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और निजी अनुबंध पर कार्य करता है।
राजद जांच टीम ने सरकार से तत्काल निम्नलिखित मांगे की हैं:
पीड़ित परिवार को पूर्ण संरक्षण प्रदान किया जाए।
दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए।
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
राजद ने इस वीभत्स घटना की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करते हुए कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।