स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौतम ब्राइट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में झंडोत्तोलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ब्रजकिशोर सिंह कुशवाहा, समाजसेवी, नवीन कुमार अमूल, वरिष्ठ रंगकर्मी, कुमार मानव, रंगकर्मी एवं नाट्य निर्देशक तथा विद्यालय के निदेशक एस.पी. गौतम ने झंडोत्तोलन में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी।

भाग लेने वाले छात्र थे पीयूष, रिया, कोमल, खुशी, सृष्टि, अंकित, अविनाश निर्जल कुमारी, पल्लवी, संध्या, सोनाक्षी, सोनम, सोनाली आदि। कुमार मानव ने अपने संबोधन भाषणमे कहा कि आज हमलोग आजाद भारत में रह रहे हैं लेकिन इस आजादी को पाने के लिए हमारे अनेकों वीरों ने अपने जान की बाजी लगाई है।

अथक प्रयास एवं संघर्षों से प्राप्त इस आजादी को हमें बनाए रखना है। इसके लिए ज़रूरी है कि हमें आपस में प्रेम और सौहार्द से रहना है। जाति धर्म, मजहब से ऊपर उठकर एकता में अनेकता के सूत्र को अपनाना होगा। स्त्री पुरुष में भेद को मिटाना होगा।
