Share this
गोह (औरंगाबाद) – गोह थाना पुलिस ने कांड संख्या 80/20 के प्राथमिकी अभियुक्त मीरपुर गांव निवासी रिजवान अंसारी, परवेज अंसारी, इबरार अंसारी, मुख्तार अंसारी, कमरुज्जमा, अब्दुल जमा, शहनाज अंसारी, परवेज अंसारी के खिलाफ गांव में ढोल बजाकर रविवार को इश्तेहार चिपकाया।गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सभी अभियुक्त विगत 15 महीने से फरार चल रहे हैं।जमानत नहीं लेने के कारण न्यायालय ने इनके उपर इश्तेहार निकाली है। अगर अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो इनकी कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसआई एमपी सिंह, पीएसआई सुजाता भारती, चौकीदार एतवार पासवान एवं दल बल के साथ पुलिस मौजूद रही।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061