पप्पू यादव की रिहाई से जाप कार्यालय में जश्न का माहौल

Share this

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट से बाइज्जत बरी होने पर जाप कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। बेल मंजूरी की जानकारी मिलते ही मंदिरी जाप कार्यालय में कार्यकर्ता जमा होने लगे तथा एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। बाद में कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी।जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने पप्पू यादव की रिहाई को जनता की जीत बताया है और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, परास्त नहीं. हम लोग देश के संविधान और न्याय प्रक्रिया में भरोसा रखते हैं, जिसके सामने साजिशों का परास्त होना तय था. राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने पप्पू यादव को बाइज्जत बरी होने पर खुशी जताते हुए कहा कि सत्यमेव जयते आज सत्य की विजय हुई है भाजपा सरकार के झूठ का पर्दाफाश हुआ है।

इस मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज कुमार कमांडो ने कहा कि क्रांति नायक श्री पप्पू यादव जी ने कोरोना महामारी के दौरान असंख्य लोगों का जीवन बचाने का काम किया । अस्पताल माफिया, एम्बुलेंस चोर सांसद और भाजपा के दबाव में बिहार सरकार ने उन्हें साजिश के तहत जेल भेजा था । करोना काल में जनसेवा को लेकर अभी हाल ही में IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएसन) ने उन्हें सम्मानित भी किया । देश के करोड़ों लोगों की दुआ कबूल हुई और सत्य की जीत हुई । जश्न की इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता शान परवेज, प्रदेश महासचिव जावेद खान, अरुण कुमार सिंह, बबन यादव, आजाद चांद, गौतम आनन्द, नीरज कमांडो, अजय जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *