Share this
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट से बाइज्जत बरी होने पर जाप कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। बेल मंजूरी की जानकारी मिलते ही मंदिरी जाप कार्यालय में कार्यकर्ता जमा होने लगे तथा एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। बाद में कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी।जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने पप्पू यादव की रिहाई को जनता की जीत बताया है और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, परास्त नहीं. हम लोग देश के संविधान और न्याय प्रक्रिया में भरोसा रखते हैं, जिसके सामने साजिशों का परास्त होना तय था. राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने पप्पू यादव को बाइज्जत बरी होने पर खुशी जताते हुए कहा कि सत्यमेव जयते आज सत्य की विजय हुई है भाजपा सरकार के झूठ का पर्दाफाश हुआ है।
इस मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज कुमार कमांडो ने कहा कि क्रांति नायक श्री पप्पू यादव जी ने कोरोना महामारी के दौरान असंख्य लोगों का जीवन बचाने का काम किया । अस्पताल माफिया, एम्बुलेंस चोर सांसद और भाजपा के दबाव में बिहार सरकार ने उन्हें साजिश के तहत जेल भेजा था । करोना काल में जनसेवा को लेकर अभी हाल ही में IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएसन) ने उन्हें सम्मानित भी किया । देश के करोड़ों लोगों की दुआ कबूल हुई और सत्य की जीत हुई । जश्न की इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता शान परवेज, प्रदेश महासचिव जावेद खान, अरुण कुमार सिंह, बबन यादव, आजाद चांद, गौतम आनन्द, नीरज कमांडो, अजय जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे।