समाजवादी पार्टी निकालेगी विजय रथ यात्रा

Share this

समाजवादी पार्टी 12 अक्तूबर से यूपी के चुनाव में आक्रामक रूप से जुट जाएगी। इसके लिए पार्टी ने विजय रथ यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस यात्रा के तहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश के हर जिले व तहसील का दौरा करेंगे और सपा के लिए माहौल बनाएंगे।
वह जनता से परिवर्तन की अपील करेंगे और जनसमर्थन मांगेंगे।बता दें कि शिवपाल सिंह यादव भी 12 अक्तूबर को ही मथुरा से सामाजिक परिवर्तन यात्रा शुरू करेंगे। जिसके तहत वह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे।अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश की जो हालत है उससे जनता दुखी है। भाजपा के प्रति जनता में आक्रोश है। केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी किसानों को कुचल देती है और वह अभी भी अपने पद पर हैं। अजय मिश्र टेनी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने का पूरा प्रयास करेगी। हम किसानों से अपील करते हैं कि इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर दें। लखीमपुर खीरी की घटना के जो भी वीडियो अभी तक आए हैं उससे पता चलता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा हुआ था।

Related Posts

स्वाभिमान पार्टी की दो दिवसीय बैठक हुई सम्पन्न..

स्वाभिमान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक दिनांक 14-15 सिंतबर 2024 को यादव भवन ढांसा नजफगढ नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद की अध्यक्षता में संपन्न…

Modi Cabinet : बिहार से ललन सिंह और जीतन राम मांझी ने ली शपथ..

Modi Cabinet एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने हिंदी भाषा में शपथ ग्रहण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *