Share this
पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लूरल्स पार्टी ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है. तारापुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार वशिष्ठ नारायण होंगे. भारतीय वायु सेना में 20 साल की सेवा देने के बाद वशिष्ठ नारायण अब राजनीति में सक्रिय हैं. प्लूरल्स पार्टी ने उन्हें तारापुर से उम्मीदवार बनाया है.
उदय कुशेश्वरस्थान सुरक्षित विधानसभा सीट से भी पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने पार्टी का उम्मीदवार तय कर लिया है. कुशेश्वरस्थान सीट से सियाराम राम पार्टी के उम्मीदवार होंगे. सियाराम राम लोक कलाकार हैं और लोकगीत में उन्होंने अपनी पहचान बना रखी है. पुष्पम प्रिया चौधरी ने अब से थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने सियाराम राम के साथ अपनी तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है.
आपको बता दें कि इन दोनों सीटों पर जेडीयू का कब्जा रहा है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जदयू विधायक शशि भूषण हजारी के निधन के बाद खाली हुई थी. इसके बाद तारापुर विधानसभा सीट पूर्व मंत्री और जेडीयू के विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली हुई. इन दोनों सीटों पर एनडीए की ओर से जेडीयू के कैंडिडेट खड़े हुए हैं. जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
गौरतलब हो कि बीते मंगलवार को निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक कुशेश्वरस्थान और तारापुर पर होने वाले मतदान का परिणाम दो नवंबर को आएगा. इन दोनों सीटों के लिए एक अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
आठ अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी जबकि 16 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं. 30 को वोटिंग के बाद 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा और 5 नवंबर से पहले उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!