2020/2022 सत्र के रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियो के रजिस्ट्रेशन पोर्टल को चालू करने का किया मांग…

Share this

आज जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ता एवम् विद्यार्थियो का शिष्टमंडल इंट्रमेडियट 2020/2022 सत्र के रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियो के रजिस्ट्रेशन पोर्टल को चालू करने के लिए माननीय शिक्षा मंत्री बिहार श्री विजय कुमार चौधरी जी के नाम पत्र सर्कुलर रोड पटना स्थित सरकारी आवास पर शिक्षा मंत्री से भेंट कर ज्ञापन को सौंपा । मंत्रीजी को ज्ञापन सौंपकर जदयू नेता कन्हाई पटेल ने कहा कि 2021 के कोरोना विभीषिका में शासन प्रशासन द्वारा सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराते हुए मध्य विद्यालय , उच्च विद्यालय, महाविधालय , शैक्षणिक कोचिंग संस्थान और इंटरनेट कैफे को सख्ती से बन्द कराया गया था । इस दौरान रजिस्ट्रेशन पोर्टल चालू रहने के फायदे से अधिसंख्य विद्यार्थी वंचित रह गए । जब 16 जुलाई से शैक्षणिक संस्थानों को सरकारी आदेशानुसार पूरे बिहार प्रदेश में खोला गया । तब पूरे बिहार प्रदेश में रजिस्ट्रेशन पोर्टल का सर्वर महीनेभर डाउन था । जिसकी शिकायत मेल द्वारा शैक्षणिक संस्थानों ने दर्ज कराया । इस बीच रजिस्ट्रेशन पोर्टल को बन्द कर दिया गया । इस विषम परिस्थिति में लाखों विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए । इन होनहार विद्यार्थी का बेशकीमती दो वर्ष बर्बाद ना हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को यथाशीघ्र चालू करने का आदेश जारी करने की मांग को लेकर जदयू शिस्ट मंडल द्वारा तीन बार आपसे (शिक्षा मंत्री) से मांग कर चुका है । रजिस्ट्रेशन पोर्टल चालू करने की मांग मेल के जरिए कई प्रतिष्ठित उच्च विद्यालय और महाविधालय के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा भी किया गया है । जल्द ही रजिस्ट्रेशन पोर्टल को चालू कर छात्र हित में फैसला ले । इस शिष्टमंडल टीम में जदयू नेता कन्हाई पटेल , अधिवक्ता रवि गुप्ता , चिकित्सक राजकुमार चौधरी , शम्भू सैगल , श्याम पाठक ,ऋषिराज मिश्रा और पप्पू मेहता शामिल हुए । और छात्राओ का दल सन्नी यादव , विशाल ठाकुर , रोहित रजक , कृष्णा पटेल एवम् मोहित पटेल इत्यादि शामिल हुए ।

Jitendra Kumar Mishra

Related Posts

भारत की आजादी से पहले से लेकर वर्तमान समय तक, बिहार हमेशा राजनीति का केंद्र बिन्दू रहा है ……

भारत की आजादी से पहले से लेकर वर्तमान समय तक, बिहार हमेशा राजनीति का केंद्र बिन्दू रहा है। चाहे 1975 में जेपी की अगुवाई में संपूर्ण क्रांति के नारे से…

सीएम नीतीश कुमार ने 9 नवम्बर 2016 को मोतिहारी जिले के अरेराज नगर पंचायत के वार्ड 03 में सात निश्चय योजना के अंतर्गत यात्रा के दूसरे दिन इसका शुभारंभ किया ……..

सीएम नीतीश कुमार ने 9 नवम्बर 2016 को मोतिहारी जिले के अरेराज नगर पंचायत के वार्ड 03 में सात निश्चय योजना के अंतर्गत यात्रा के दूसरे दिन इसका शुभारंभ किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *