
Share this
गोडाउन मालिक समेत चार को पूछ-ताछ के लिए लिया गया है हिरासत में।
विहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच-78 से दो गज स्थित गोदाम से 300 कार्टून शराब बरामद।
फतुहां– शनिवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर फतुहां डीएसपी के नेतृत्व में फतुहां पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के नायक रोड व विहटा-दनियावां-सरमेरा पथ से दो सौ गज की दूरी पर स्थित एक सीमेंट के गोडाउन से लगभग 35 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शनिवार की देर रात्रि फतुहां डीएसपी राजेश कुमार मांझी को गुप्त सूचना मिली कि नयका रोड में एक सीमेंट दुकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुया है।सूचना मिलते ही फतुहां थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ एक टीम गठित कर नयका रॉड के पास विहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच-78 से दो सौ गज उत्तर एक सीमेंट गोडाउन की घेराबंदी की गई।और मकान मालिक बाढू प्रसाद के द्वारा सीमेंट गोडाउन को खोला गया तो उसके गोडाउन से लगभग 300 कार्टून रायल प्लेयर नामकी विदेशी शराब बरामद की गई।जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जाती है।पुलिस ने मकसुदपुर निवासी बाढूं प्रसाद यादव के साथ-साथ चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार यह शराब फतुहां के मोजीपुर के शराब कारोबारियों ने सीमेंट दुकान में रखी थी।जिसके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पटना ग्रामींण एसपी विनीत कुमार ने भी फतुहां थाना पहुँच कर मामले की जांच की। मामले की गहन जांच कर इसमें शामिल सभी कारबारियों को गिरफ्तार कर करने का आदेश फतुहां पुलिस को दिया।

फोटो-फतुहां के नयका रोड स्थित सीमेंट गोडाउन से बरामद अंग्रजी शराब।