Share this
बिहार, शंखनाद टाइम्स
लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने कश्मीर में आंतकवादियों द्वारा रोजगार को गए प्रवासी बिहारियों की नृशंस हत्या को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है और इस आंतकी घटनाओं में मृतकों के शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कियें। श्री चिराग पासवान जी ने कहा कि प्रदेश में विगत 16 वर्षों से रोजगार को लेकर सरकार के उदासीन रवैये से उत्पन्न भीषण बेरोजगारी के कारण प्रदेश के युवाओं को अपने जीवन-यापन को लेकर अन्य प्रदेशों में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में कश्मीर में हुए प्रवासी बिहारियों के साथ हत्या की यह घटना बेहद दुखद है और प्रदेश के लिए यह बेहद चिंता का विषय है। लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करती है। राज्य सरकार इन घटनाओं में मृतकों को मुआवजा स्वरूप 2 लाख रूपये की घोषणा की है, जो परिवार के मुखिया के असामयिक निधन जिसपर पूरे परिवार की जिम्मेवारी हो, बेहद कम है। श्री चिराग ने इन दोनों घटनाओं में पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के लिये पुर्नविचार करने को लेकर एक पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का प्रयास किया है। पीड़ित परिवारो के प्रति श्री चिराग ने कहा कि इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री का अबतक कोई सकारात्मक कदम ना उठाना तमाम बिहारवासियों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। प्रवासी बिहारवासियों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) बेहद संवेदनशील है। पार्टी ने अपने विजन डाॅक्यूमेंट बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट के द्वारा प्रवासी बिहारियों के लिये प्रवासी मंत्रालय के गठन की मांग निरंतरता में प्रदेश के मुख्यमंत्री से उठाते रही है, जिससे प्रवासी बिहारियों के सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनके इस लोक कल्याणकारी मांग को पूरी तरह खारिज करते हुए नकारने का काम किया है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की संवेदनशून्यता को दर्शाता है। श्री चिराग ने आगे कहा कि प्रदेश में युवाआंे को अगर पूरी तरह रोजगार के अवसर मुहैया करायी जाये तो उन्हें प्रदेश से बाहर जाने को मजबुर नही होना पडे़गा। सरकार की अर्कमण्यता के कारण आज बिहार के युवा और जरूरतमंद लोगों को रोजगार की तलाश में प्रदेश और देश से बाहर जाने को मजबुर होना पड़ रहा है, जो बेहद चिंतनीय है। सरकार रोजगार और प्रवासी बिहारियों के मुद्दे पर पूरी तरह विफल है। उक्त घटना को लेकर श्री चिराग पासवान जी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को भी एक पत्र के माध्यम से घटना के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। और प्रदेश में प्रवासी बिहारियों की सुरक्षा को लेकर जम्मू कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल से चाक-चौबंद व्यवस्था करने का आग्रह किया है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो । पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि श्री चिराग पासवान जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से शीघ्र प्रवासी मंत्रालय के गठन की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति भविष्य में ना हो और प्रदेश के प्रवासी बिहारियों के सुरक्षा और सुविधा को लेकर सरकार संवेदनशील और सजग रहें।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट द्वारा प्राप्त की गई।