पूर्व सांसद स्मृतिशेष श्रधेय भोला बाबू के तीसरे पुण्य तिथि पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन..

Share this

बेगुसराय के पूर्व सांसद स्मृतिशेष श्रधेय भोला बाबु के तीसरे पुण्यतिथि पर शहर के पन्हास स्थित रिसोर्ट में जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद की अध्यक्षता में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसका मंच संचालन महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू और धन्यवाद ज्ञापन भोला बाबू के पौत्र सह जिला प्रवक्ता मनीष सिंह ने दिया।


श्रधांजलि सभा में मौजूद माननीय राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने भोला बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भोला बाबू के आदर्शों पर समर्पित रहकर तथा उनके बताये मार्गों पर चलकर ही किसान, गरीब व मजदूर का उत्थान हो सकता है।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, नवादा व बेगूसराय के पूर्व सांसद, सरस्वती पुत्र भोला बाबू ने किसान,मजदूर,गरीब व क्षेत्र की विकास हेतु अनेकों महत्वपूर्ण कार्य कर बेगूसराय को विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु जीवन पर्यंत प्रयासरत थें। भोला बाबु के जीवन व जनहित में किये गये उनके कृतियों का बखान करते हुए राज्य सभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने कहा कि भोला बाबू सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से सदैव अपनी राय रखते थे व उनके समस्याओं को निष्पादन हेतु सदैव अग्रसर होकर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई को बाध्य करते थे। उनके पुण्यतिथि पर हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि उनके कृतित्वों को संजोए तथा उनके आदर्शों को अंगीकार कर सदैव जनहित में अपना आवाज बुलंद करते रहें।
श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए मटिहानी विधानसभा के विधायक श्री राजकुमार सिंह ने कहा कि भोला बाबु जीवन के अंतिम क्षण तक बेगूसराय के विकास व यहां की जनता के समस्याओं के निष्पादन हेतु कार्यरत रहें।आज के समय में हम तमाम् युवा साथी व कार्यकर्ता को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।कार्यकर्ताओं के प्रति उनका असीम श्रद्धा व सम्मान का भाव रहता था ।


निवर्तमान विधानपार्षद श्री रजनीश कुमार ने भोला बाबू के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के सच्चे मसीहा थे राष्ट्रहित को सदैव सर्वोपरि मानते थे अपने उच्च राजनीतिक मानदंडों के कारण अपने समकालीन नेताओं में उच्च स्थान रखते थे। भोला बाबु अपने कुशल दूरदर्शिता व साकारात्मक कर्तव्य परायणता से समाज को सदैव संतोषजनक न्याय व्यवस्था दिया तथा विकास के पथ पर अग्रसर कर गति देने का कार्य किया।
दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधानपार्षद श्री सर्वेश कुमार ने उनके जीवन यात्रा को याद करते हुए तथा उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि भोला बाबू अपने साथ रहनेवाले व्यक्ति के साथ साथ आम जनता को कभी ये एहसास ना होने दिया कि वो एक सांसद हैं। सदैव उच्च विचारों के साथ साधारण व्यक्ति के भाँति लोगों के सामने अपने आप को पेश करते थे जिससे व्यक्ति बड़ी सहजता से अपनी परेशानियों को रखते थे और उसका उचित निराकरण होता था।
भाजपा बेगूसराय के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह ने कहा कि भोला बाबू ऐसे महान व्यक्तित्व को प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनकी सोच और संवेदना के अस्तित्वों को भविष्य में भी जीवंत व क्रियाशील बनाये रखेंगे, तथा सदैव उनके पद चिन्हों पर चलकर उन्होंने जो एक सपना बेगूसराय व बिहार के विकास का देखा था उसको साकार करने का कार्य करेंगे।
श्रद्दांजलि सभा मे जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह,मृत्युजंय कुमार वीरेश,बिरजू मल्लिक,महामंत्री राजीव कुमार वर्मा,जिला मंत्री बबलेश पार्थ सारथी,शालिनी देवी,राकेश पांडे, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मोनू कुमार सिंह,भाजपा प्रवक्ता छोटेलाल सिंह,अक्षय आर्या,जदयू नेता शशिकांत सिंह ‘अमर’, पुर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, पुर्व मेयर संजय सिंह, निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी रामशंकर पासवान, भाजपा नेता नवीन सिंह,रामकल्याण सिंह, सुरेश राय,विकास कुमार,सत्यम चन्द्र, चंचल कुमार, राममूर्ति चौधरी,शशांक शेखर,सुनील सिंह,प्रफुल्ल मिश्र, कांग्रेस नेता नंदकिशोर जी,रौशन चौरसिया,सोनू तांती मंटुन कुमार मिश्र,दीपक ठाकुर सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

करणी सेना की और से अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजित।

बाढ़ अनुमंडल;- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट बाढ़। शनिवार को करणी सेना की और से आयोजित अभिनंदन समारोह में लोगों को एकजुट करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर करणी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *