Share this
सारण छपरा:- बिहार के सारण छपरा जिले में होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में पानी भरा हुआ है जिसके बीच से डॉक्टर और मरीजों को गुजरना पङता है। यहां लोग अपनी बीमारी को दूर करने के लिए आते हैं, लेकिन पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। जलजमाव के कारण आसपास गंदगी बढ़ती जा रही है। लोग बीमारी ठीक कराने के लिए जा रहे हैं लेकिन बीमारी लेकर भी आ रहे हैं। यहां पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री या अन्य किसी सीनियर चिकित्सा पदाधिकारी का अभी तक आवागमन नहीं हुआ है । पानी निकालने के लिए कोई योजना भी पास नहीं हुआ है। वहां पर लोगो से बातचीत में मालूम चला कि यह पानी सिर्फ बरसात में ही आता है। बाकी समय सूखा रहता है। लेकिन, यह पानी महीनों नहीं कई महीनों से जमा हुआ है इस कारण यहां के पेड़ों से जो पत्ते गिरते हैं वह पानी में बदबू पैदा कर रहे हैं। साथ ही साथ पानी में कीटाणु भी उत्पन्न हो गए हैं। ऐसे में डॉक्टरों के साथ साथ मरीजों को भी जलजमाव के बीच जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आमलोग स्वास्थ्य विभाग से इसपर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं।