Share this
पटना । स्थानीय कंकरबाग हनुमान नगर स्थित संत कम्युनिटी हॉल में समाजसेवी और सिंचाई विभाग, बाल्मीकि नगर ,पश्चिम चंपारण,के निवासी सेवानिवृत्त फोरमैन एवम समाजसेवी स्वर्गीय ब्रज बिहारी प्रसाद जी का तेल चित्र का अनावरण धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला देवी ने किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वरीय रंगकर्मी व पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा की स्व.ब्रज बिहारी प्रसाद जी अपने सेवाकाल में और अपने जिंदगी में उन तमाम लोगों को जो दलित पीड़ित और समस्या से ग्रसित रहे बिहार के खासकर के पूर्वी चंपारण के निवासी थे। जिन जिन जगहों में उन्होंने सिंचाई विभाग की सेवा दी उनके कर्मियों को भी कठिनाई समस्याएं होता थी, उस समस्याओं से वो तन मन धन से उसका निवारण करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। यहां तक कि आज भी लोग उनका नाम मददगार आदमी के रूप में लेते हैं।
ऐसे तैल चित्र अनावरण के अवसर पर मोतिहारी से आई हुई चर्चित लोक गायिका वंदना सिन्हा ने अपने निर्गुण भजन और लोक गायकी से लोगों को मनोरंजन किया जैसा कि हम जानते हैं कि बंदना सिन्हा बिहार के कोने कोने पर अपने लोक गायन से और गायकी से लोगों का प्रशंसा प्राप्त कर चुकी है और पुरस्कृत हो चुकी हैं ।इनके साथ संगत पर उस्ताद नाल वादक धीरज पांडे ऑर्गन पर सुरेश जी और बैंजो पर सुभाष जी और हारमोनियम पर मनोज कुमार उर्फ राधे जी संगत किया ।यह सौभाग्य का विषय है कि स्वर्गीय बृज बिहारी जी याद करना अपने आप में एक गौरव का बात है।इस अवसर पर इवेंट ऑर्गेनाइजर व एकमात्र पुत्र नीरज सिन्हा ने कहा कि हमें अपने स्व.पिता पर नाज है जिन्होंने अपने जीवन काल में समस्या से ग्रस्त लोगो की मदद तन मन धन से की। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्वर्गीय बिहारी प्रसाद जी के नाती यश शर्मा ने किया।