
Share this
उसफा पंचायत के मतदान केंद्र की हालात इतनी जर्जर है की कुछ भी हादसा हो सकता है। बूथ संख्या 88,89 की जर्जरता को देखकर लगता है कि निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वहां ना ही निरीक्षण किया गया और ना ही समुचित व्यवस्था की गई वहां के ग्राम वासियों से पता चला कि इस मतदान केंद्र का हालत जर्जर है, तब हम अपने कैमरामैन का साथ पहुंचे और वहां का निरीक्षण कर आप लोगों के बीच समाचार प्रसारित किया। आप इस वीडियो के लिंक में देखेंगे किस तरह से दीवार की फटी दीवारें कभी भी गिर सकती है। वहां कीचड़ में किस तरह से आवागमन बाधित हो सकती है? और खुले स्थान में वायलेट और ईवीएम रखा गया है। और वहां प्रशासनिक व्यवस्था भी समुचित नहीं की गई है, जिससे बहुत सारे हादसा होने की संभावना बढ़ती है।
इस लिंक को खोल कर देखें।