कलाकारों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित…

Share this

कलाकारों और पत्रकारों के सम्मान से समाज का नवनिर्माण – मंत्री श्रवणकुमार

बिहार के कलाकारों पत्रकारों की काफी दयनीय स्थिति है खास करके करोना काल में हमारे कलाकार और पत्रकार बड़ी ही कस्टमय जिंदगी व्यतीत की है यह बातें स्थानीय कालिदास रंगालया शकुंतला सभागार में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रावण कुमार ने कही ।

आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे सुधा दूध के गव्य विशेषज्ञ स्वर्गीय यमुना चौधरी के सोलहवीं में पुण्यतिथि पर आयोजित बिहार कलाश्री पत्रकारश्री, रत्न और शिरोमणि सम्मान समारोह के अवसर पर यह आयोजन बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद एवं बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद की ओर से किया गया।आरंभ मे स्वागत भाषण पत्रकार आकाश कुमार ने किया और अध्यक्षता और मंच संचालन बिश्वमोहन चौधरी”सन्त” ने किया। अन्य अतिथि नीरज सिन्हा,कलाकार अजीम रहमान,विक्रम जी प्रमुख थे।

यह कार्यक्रम विगत 37 वर्षों से संपन्न होता आ रहा है और उसी की कड़ी में 38 वी बरस आज भी संपन्न हुआ। जिन लोगों को बिहार शिक्षा शिरोमणि से नवाजा गया उसमें समस्तीपुर के साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ नरेश कुमार विकल दूसरे नंबर पर रोहतास के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता जी को बिहार शिक्षा शिरोमणि से नवाजा गया। साथ ही बिहार शिक्षा रत्न लोगों को दिया गया उसमें वाणिज्य शिक्षा से प्रोफेसर सुरेश कुमार सुमन और पैथोलॉजी विभाग में डॉक्टर नीरज कुमार निराला जी को,साहित्य सर्जन में श्रीकांत व्यास जी, लोक गायन के क्षेत्र में रीता सिंह एवं फिल्म निर्माण एवं अभिनय में सुप्रसिद्ध निर्माता/ निर्देशक/अभिनेता उमेश सिंह को बिहार फिल्म निर्माण रत्न से नवाजा गया। साथी बिहार कलाश्री से अनुष्का जयसवाल, जयंती सिन्हा, अंजू कुमारी, आयुषी कुमारी, ज्योति दास, बंदना,दीपा कुमारी और विक्की सिंह को दिया गया।वही बिहार पत्रकारश्री सम्मान अर्थ न्यूज़ के एमडी डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव,दस्तक प्रभात के प्रभात वर्मा पत्रकारिता में यूएनआई के श्री प्रेम कुमार और देश न्यूज़ नेटवर्क के नीतू सिंह और क्राइम रिपोर्टर एस एन श्याम को और साथी बेधड़क न्यूज़ के मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ रिंकू को बिहार पत्रकारश्रीअवार्ड दिया गया ।इसके साथ ही संगीत नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कई कलाकारों ने अपने और परिधानों से भाव भंगिमा से लोगों को मंत्रमुग्ध किया खास करके
नृत्य निर्देशिका सनी कुमारी ने बेहतरीन डांस का निर्देशन किया था जिसमें श्री गणेशा में अभिनय सिंह ,अनुराग, चिन्ना रोबिन राज, नितिन भूषण ,अंशुमाली, भास्कर गुप्ता ,कृतार्थ कुमार, ओ माय फ्रेंड गणेशा गाने में प्रखर चंद्रा, आदित्य राज, प्रियांशु राज, मानस काम और पीयूष आनंद, रितिक सिंह राजपूत, शिवराज, आशुतोष कुमार ,आई रे दिवाली में नैना कुमारी, नंदनी कुमारी, राजनंदनी,सौम्या गुप्ता, अनुष्का सिन्हा,आशा यादव,प्रेम रतन धन पायो गाने पर आप ही बेहतरीन साथी लोकगायन से रीता सिंह अनुष्का जयसवाल,उदयन झा ने और भी कई कलाकारों ने अपनी गायकी से लोगों को सरोवर किया।

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *