Share this
पटना 8 फरवरी । पाटलिपुत्र कालोनी में आयोजित आज एक संवाददाता सम्मेलन में ददेवजानी मित्रा को लोजपा (राम विलास) पार्टी की पटना जिला के संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है । इस अवसर पर ददेवजानी मित्रा ने उन पर भरोसा जताने के लिए लोजपा (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही लोजपा ( राम विलास) के बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री श्री संजय सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे लोजपा (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान एवं लोजपा (राम विलास) के बिहार प्रदेश इकाई को भरोसा दिलाना चाहती हैं कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगी। लोजपा (राम विलास) पार्टी ही ज्वाईन करने के पीछे उन्होंने उसका जवाब चंद पंक्तियों के माध्यम से दिया । ददेवजानी ने कहा कि
गरीबों, शोषितों और वंचितों की आवाज है
सबके भरोसे का नाम चिराग है
संघर्ष पथ पर निकल पड़े अकेला
जिन्होंने अपनों के षड्यंत्रों को भी झेला
भ्रष्टाचार रूपी अंधकार से लड़ रहे चिराग हैं
बिहार की राजनीति मे नये युग का होने जा रहा आगाज है
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का दिये नारा है
जिन्हें अपनी जान से बढ़ कर बिहार प्यारा है
किसी के भी हाथों की कठपुतली बनकर नहीं खेलते हैं
बिहारियों के अधिकार के लिए बेबाक बोलते हैं
जिन्हें सिर्फ सत्ता पाने की नहीं है चाहत
वो हर पल सोचते है कि बिहारियों की कैसे सुधरे हालत ।
प्रेस कांफ्रेंस में लोजपा के प्रवक्ता, चंदन सिंह भी मौजूद थे तथा मयंक भी उनके साथ रहे। यहां नए कार्यकर्ता के रूप में, अब्दुल रजाक, तरुण, देवाशीष, अंकिता मौजूद रहे, जो आज से कार्यभार संभालेंगे।