Share this
पटना
विश्व रंगमंच दिवस पर स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित गांधी घाट अशोक राजपथ में दो दिवसीय नाट्य महोत्सव रंग नुक्कड़ का आयोजन 26-27 मार्च को संध्या 5:00 बजे लोक गायिका एवं फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर के प्रसिद्ध गायिका रेखा झा के कर कमलों में शुरू किया गया।आज दूसरे दिवस को कुमार उदय सिंह के रंग समूह द्वारा”सिक्योरिटी गार्ड की बहाली” नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक काफी उल्लास व धूमधाम से मंचित हुआ और करीब सैकड़ों दर्शकों ने इस नाटक को देख कर काफी मनोरंजन किया।
इस नाटक में हास्य व्यंग के अलावा भ्रष्टाचार को दिखाया गया था जो आज वर्तमान में हर ऑफिस और कार्यालय में दिखाई देता है। निर्देशक कुमार उदय सिंह रंग समूह के द्वारा किया गया। भाग लेने वाले कलाकारों में कुमार उदय सिंह पप्पू ठाकुर एवं संजीव कुमार मात्र थे।
इस नुक्कड़ नाटक समारोह समारोह का आयोजन आयोजन वैशाली की संस्था रंग रूप एवं सर्किल थिएटर इन एजुकेशन फॉर्म द्वारा किया गया।
इस समापन के अवसर पर प्रसिद्ध गायिका रेखा झा के अलावा डॉक्टर इरशाद, सांस्कृतिक पुरुष व पत्रकार विश्वमोहनचौधरी संत,आकाश कुमार,अभिजीत चक्रवर्ती, मोहम्मद जफर, अरविंद कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।