Share this
बिस्फी थाना पुलिस ने मंगलवार की रात भोजपंडौल गांव में छापा मार कर 12 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ एक करोवारी को गिरफ्तार की है । थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि भोजपंडौल गांव निवासी सूर्यदेव यादव के द्वारा शराब का कारोवार करने की गुप्त सूचना मिली ।प्राप्त सूचना के आधार पर शराब करोवारी के घर छापेमारी की गई ।छापेमारी के दौरान उसके मवेशी घर से 12 बोतल नेपाली सौफी शराब बरामद किया गया ।मौके पर शराब करोवारी को भी गिरफ्तार कर ली गई ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब करोवारी के विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत को भेज दी गई है । मौके पर एसआई महेश सिंह, एएसआई सुरेश चौधरी, उदय सिंह मौजूद थे