Share this
खुसरूपुर।प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की उपयोग के विरुद्ध सोमवार को नगर पंचायत की ओर से बाजार में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी दल ने नगर के विभिन्न दुकानों,मॉल,मार्केट एवं खुदरा विक्रेता, स्ट्रीट भेंडर, सब्जी और फल दुकानों में सघन रूप से छापेमारी की।
इस अभियान के तहत 11 दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक युक्त सामग्री यथा थर्माकोल युक्त कटोरी थाली, प्लास्टिक के कैरी बैग, पॉलिथीन, थर्माकोल से बनी सजावटी सामान आदि बरामद की गई तथा दंड स्वरूप सताइस सौ रुपए बतौर जुर्माना वसूल की गई।छापेमारी दल का नेतृत्व पर्यावरण पदाधिकारी दीपक कुमार ने की।
छापेमारी दल में अरविंद कुमार,बिरजू प्रसाद,सीआरपी किरण देवी, बेबी सिंह, सीता देवी, पुतुल देवी सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।