प्रेम यूथ फाउंडेशन ने मनाया स्वामी विवेकानंद जी का पुण्यतिथि

Share this

प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से स्वामी विवेकानंद जी का पुण्यतिथि फाउंडेशन परिषद गोविंदपुर में मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया की स्वामी जी के मार्ग पर चलकर ही देश का विकास संभव है।

स्वामी जी ने युवाओं को कहा है उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।

स्वामी जी का मानना था कि सारी दुनिया अगर हाथ में नंगी तलवार लेकर खड़ा हो जाए तब भी तुम जिस को सही समझते हो उस पर अडिग रहो, तब समझो की सफलता के पहला सीढ़ी पर कदम रखे हो स्वामी विवेकानंद अल्पायु में ही पूरे दुनिया में भारत का लोहा मनवाया!

स्वामी विवेकानंद के आदर्श और उच्च विचार को जीवन में अपनाना होगा ।

वही प्रेम युथ फाउंडेशन के मुख्य स्वयं सेवक दिलीप कुमार ने युवाओं से आह्वान किया जात पात एवं धर्म के भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र के विकास के लिए आगे आएं ।

देवानंद ने बताया भारत दुनिया का सबसे नौजवान देश है, आज जरूरत है युवाओं को शिक्षा और रोजगार देकर स्वावलंबी बनाया जाए।

उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के पथ प्रदर्शक रहे हैं समारोह में अजय कुमार एनवाईवी चंदन कुमार सुरजीत पांडे, संजय कुमार,शिवम कुमार समेत दर्जनों युवा युवतियों ने भाग लिया।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *