Share this
सोमवार को रात्रि में खुसरूपुर नगर पंचायत के मियां टोली मोहल्ले के वार्ड नंबर 5 निवासी शंकर साव के पुत्र गणेश कुमार को पारिवारिक झगड़े में उसके चाचा और चाची ने मिलकर चाकू से मार कर अति गंभीर रूप में घायल कर दिया।
इस झगड़े में बीच-बचाव करने आए गणेश कुमार के शाला चिंटू कुमार राघोपुर निवासी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया है। इस घटना के बाबत बताया गया है।
लगभग 8 महीने पहले गणेश कुमार के चाचा के घर में ₹60000 की चोरी हो गई थी जिसको लेकर पारिवारिक विवाद चल रही थी घायल गणेश कुमार की माने तो उसके चाचा और चाची ने पूर्व में चोरी हुए रुपए की इलजमात गणेश कुमार पर लगाई थी।
इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़े और कहां सुनी का दौर 8 माह पूर्व से चलती आ रही थी। रविवार को रात्रि में गणेश कुमार अपनी साली के शादी कार्यक्रम में शामिल होकर बैकुंठ बैकुंठ नाथ मंदिर से अपने मियां टोली स्थित साले के साथ घर पर आया था, बताया गया है कि चाचा महेश साव और चाची पूनम देवी एवं चचेरे भाई जैकी कुमार ने पुरानी बातों को लेकर झगड़ा करने लगे।
कहा सुनी और बात विवाद इतनी बढ़ गई की चाचा महेश साव और उनकी पत्नी पूनम देवी ने घर की लड़ाई को सड़कों पर ले आई, अधिक विवाद बढ़ने के बाद सड़क किनारे अंडे दुकान से महेश कुमार ने चाकू उठाकर गणेश कुमार पर हमला कर दिया बीच बचाव में आए साले साहब को भी चाकू से मार कर घायल कर दिया।
बता दें कि इस दरमियान गणेश कुमार के सिर और हाथों पर चाकू से गहरी चोटे आई हैं सिर फट चुका है दोनों हाथ अति गंभीर रूप में घायल हो चुकी है। मौके पर मोहल्ले वासियों ने इस झगड़े की बीच-बचाव की तब जाकर मामला ठंडा पडा। इस घटना में अति गंभीर रूप में घायल गणेश कुमार ने स्थानीय थाना खुसरूपुर में एफ आई आर दर्ज कर दी है जिसमें नामजद के रूप में महेश साव उनकी पत्नी पूनम देवी और उनके पुत्र जैकी कुमार के नामों को शामिल किया गया है।
घायल गणेश कुमार को खुसरूपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है।