Share this
/प्रसिद्ध यादव।नेउरा दनियावां रेल लाइन निर्माणाधीन है और बीच बीच में सड़क को अंडर पास पुल बनाकर सड़क बनाया जा रहा है।
नेउरा से करीब 3 किमी पूरब और दक्षिण बाबूचक गाँव के पश्चिमी छोड़ पर बाबूचक खगौल मुख्य सड़क से पास करता है।
रेलवे द्वारा जो सड़क के ऊपर पुल बनाया गया है वो काफी घुमावदार है।सड़क के आगे और पीछे का हिस्सा दिखाई नहीं पड़ता है, साथ ही पुल के नीचे काफी गहरा है जो बरसात के दिनों में काफी पानी लगने की संभावना है।
अगर पुल के पास सड़क को ऊंचा किया गया तो ऊंचे गाड़ियों को आना जाना मुश्किल हो जाएगा। अंडर पास में दो पुल का निर्माण किया गया है इसमें एक से नाला और दूसरे से सड़क का आवागमन है।
इस पुल के निर्माण से बाबूचक खगौल सड़क अव्यवहारिक हो जाएगा। इसके अलावा बाबूचक महम्मदपुर जोड़ने वाला डगर के रास्ते को भी नहीं छोड़ा जा रहा है और मिट्टी भरकर ऊंचा किया जा रहा है।
ग्रामीणों की मांग पर रेलवे द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उक्त स्थल पर पुल बनेगा ,लेकिन अब यहां भी उम्मीद नहीं हो रहा है।
उक्त पूरे प्रकरण को रेलवे के एक्सपर्ट अभियंता के द्वारा स्थल निरीक्षण करवाकर उचित व्यवस्था करवाना चाहिए ताकि रेल लाइन के साथ सड़क पर भी लोग सुगमता से आवागमन कर सकें।