Share this
बाढ़–अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाढ़ जिला की ओर से अभाविप के 74वें स्थापना दिवस के पूर्व पर काजिचक में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गयी l
मुख्य अतिथि के रूप में उमाशंकर प्रसाद थे. उन्होंने कहा कि अभाविप का यह कार्यक्रम सराहनीय है. अभाविप शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, सामाजिक तौर पर भी सक्रिय भूमिका निभाती रही है।उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जय ब्रह्म बाबा सेवा सदन एवम वार्ड पार्षद सत्येंद्र कुमार के सहयोग से किया गया।
इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।प्रख्यात सर्जन डॉ अजित कुमार ने लोगों का स्वास्थ्य का जांच किया। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को कई उचित सलाह भी दिया। इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। अभाविप कार्यकर्ता विक्की कुमार ने कहा कि पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं।
जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए। इन कारणों को देखते हुए ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अभाविप कार्यकर्ता साकेत सिंह घनश्याम कुमार, गौरव कुमार बबलू कुमार दीपक कुमार रोहन शर्मा, रोशन कुमार, विशाल कुमार मुकुल कुमार सुमित कुमार नीतीश कुमार रवि कुमार अविनाश कुमार अभिषेक कुमार आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।