Share this
सहरसा: अपराधियों का बोलबाला दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।पहले रात में लोग सफर करने से डरा करते थे।लेकिन आज ये हालात हो गई कि दिन में भी अपराधियो का खौफ आम लोगों को लगा रहता है।बात है सौरबाजार थाना की जहां दिन दहाड़े सिमरी के पास बलराम प्रसाद यादव से 50,000 रुपये पिस्तौल दिखा कर लूट लिया।
बलराम प्रसाद यादव दूसरे गांव से आ रहे थे कि रास्ते मे 3 लुटेरे ने बलराम प्रसाद यादव का बाइक रोक लिया और चाभी निकाल दूर फेंक दिया और पिस्तौल से डराने का प्रयास किया।पैसे नहीं देने पर वो अपराधी ने एक फायरिंग कर दिया।।
अंत मे तीनो अपराधी ने बलराम प्रसाद यादव से 50,000 नगद लूट लिया।यह घटना लगभग 2 से 3 बजे दोपहर की है।
अपराधी बाइक से था जो कि पहचान में आ गई। बाइक सवार भागने में तो वहां से कामयाब हो गए परंतु उन्हें पता नही था कि हम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
कुछ ही दूरी पर ईंट का चिमनी है जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।वहां उन अपराधियों की पहचान हो गई।बताया जा रहा है ये अपराधी माधुरा के निवासी हैं।
इस अंजाम देने के बाद करीब शाम को फिर से ये अपराधी एक और लूट का अंजाम दिया।एक csp चालक से करीब 2लाख रुपये लूट कर भाग गए।
बताया जाता है अपराधी का साथ दे रहे हैं उसका परिवार और अगल बगल के लोग।पुलिस जांच में जुटी है।