सुधांशू पांडेय की खास रिपोट
बैकटपुर इस्थित श्री गौरी शंकर मंदिर जो कि पटना से पूर्व इस्थित खुशरूपुर स्टेशन से मात्र दो किलो मीटर बाबा की नगरी बैकुंठधाम हैं यहां पौराणिक कथायो के अनुसार महाभारत एवं रामायण काल से जुड़े कई रहस्यमयी बातो से परिचित है ये मंदिर बैकुंठधाम अकबर के सेनापति राजा मान सिंह के द्वारा जीणोद्धार करवाया गया है बहुत ही रहस्यमय शिवलिंग माना जाता है यह एक धारी में एक सौ महादेव है उसकी तरह बारह धारी लगे हुए है यह एक बूंद जल चढ़ाने से बारह सौ एक महादेव का फल प्राप्त होता है वही इस मंदिर में रुद्राभिषेक करने का बहुत महत्व दिया गया है जो भी व्यक्ति अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने हेतु रुद्राभिषेक करवाता हैं उसकी मनोकामना पूर्ण होती वही मंदिर के पुजारी बिष्णुदेव पंडाजी ने बताया कि जिनको वंश नही होता है वो भगवान के दरबार मे आकर मनोकामना मांगते है कि यदि मुझे संतान होगा तो जीव के बदले जीव आपको दान करेगे वही कारण है कि मंदिर परिषद में ज्यादा कबूतर देखने को मिलता हैं जिनको वंश होजाता हैं वह कबूतरों को छोड़ कर अपना प्रतिज्ञा पूरा करते है सावन में भर महीने पूर्ण धूमधाम से भगवान शिव पार्वती जी का पूर्ण रूप से पूजा किया जाता है सभी श्रद्धालुओं कटार में खरे होकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर असीम कृपा प्राप्त करते है इसी लिए कहा गया है एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल
