Share this
सुधांशू पांडेय की खास रिपोट
बैकटपुर इस्थित श्री गौरी शंकर मंदिर जो कि पटना से पूर्व इस्थित खुशरूपुर स्टेशन से मात्र दो किलो मीटर बाबा की नगरी बैकुंठधाम हैं यहां पौराणिक कथायो के अनुसार महाभारत एवं रामायण काल से जुड़े कई रहस्यमयी बातो से परिचित है ये मंदिर बैकुंठधाम अकबर के सेनापति राजा मान सिंह के द्वारा जीणोद्धार करवाया गया है बहुत ही रहस्यमय शिवलिंग माना जाता है यह एक धारी में एक सौ महादेव है उसकी तरह बारह धारी लगे हुए है यह एक बूंद जल चढ़ाने से बारह सौ एक महादेव का फल प्राप्त होता है वही इस मंदिर में रुद्राभिषेक करने का बहुत महत्व दिया गया है जो भी व्यक्ति अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने हेतु रुद्राभिषेक करवाता हैं उसकी मनोकामना पूर्ण होती वही मंदिर के पुजारी बिष्णुदेव पंडाजी ने बताया कि जिनको वंश नही होता है वो भगवान के दरबार मे आकर मनोकामना मांगते है कि यदि मुझे संतान होगा तो जीव के बदले जीव आपको दान करेगे वही कारण है कि मंदिर परिषद में ज्यादा कबूतर देखने को मिलता हैं जिनको वंश होजाता हैं वह कबूतरों को छोड़ कर अपना प्रतिज्ञा पूरा करते है सावन में भर महीने पूर्ण धूमधाम से भगवान शिव पार्वती जी का पूर्ण रूप से पूजा किया जाता है सभी श्रद्धालुओं कटार में खरे होकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर असीम कृपा प्राप्त करते है इसी लिए कहा गया है एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल