Share this
खुसरूपुर संवादाता सुभम तिवारी।
हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में खुसरूपुर की बेटी कृतिराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कृति ने तीन कांस्य पदक जीते।इस जीत के साथ ही कृति ने बिहार का और खासकर खुसरूपुर का नाम रोशन किया है। बता दें हैदराबार में राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 5 जुलाई से शुरू हुई थी जो के 10 जुलाई को समाप्त हुई।हैदराबाद से लौटी कृति सोमवार को प्रखंड के बड़ा हसनपुर अपने घर पहुंची।घर में कृति का जोरदार स्वागत किया गया।वही पिता ललन सिंह और माता सुनैना देवी ने कृति का मुंह मीठा कराया।कृति ने बताया कि इसी साल न्यूजीलैंड में सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ गेम के लिए उसका चयन हो गया है।नवंबर के अंतिम सप्ताह में वह कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेने न्यूजीलैंड जाने की सोच रही है।कृति के समक्ष आर्थिक समस्या है।लगभग आठ लाख रुपए की जुगाड उसे करना है।कृति के पिता गांव में किसान हैं और माता गृहणी हैं।पांच बहनों में कृति सबसे छोटी है।तीन भाई पढ़ाई कर रहे हैं।कृति ने खुसरूपुर के इन्फेंट जीसस एकेडमी से दशवी की।बीडी पब्लिक कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की।फिलवक्त वह गौहाटी (आसाम) के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से बीपीएड कर रही है।कृति ने कहा कि खेल के प्रति बचपन से ही लगाव रहा है।जिम जाती रही जहां पावरलिफ्टिंग के लिए कर्ण कुमार ने प्रोत्साहित किया और उनके देखरेख में आज इस मुकाम तक पहुंची है। उसे दुख है कि बिहार में पावरलिफ्टिंग के लिए कोई प्रशिक्षण संस्थान नहीं है।इस खेल के लिए बिहार सरकार कोई सहायता नही देती है।इस मुकाम तक पहुंचने में कृति के माता पिता ने उसकी हरसंभव मदद की है।कृति के इस सफलता से प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर है।लोग कृति के घर पहुंच बधाइयां दे रहे हैं।