Share this
पंकज कुमार / पालीगंज
पालीगंज/ खिरिमोड थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में गुरुवार की दोपहर मृतक का शव पहुंचते ही मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार खिरिमोड थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव निवासी लालमोहन यादव के 32 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव हाइड्रा चलाता था।
जिसकी मौत बीते सोमवार को गुजरात के झगड़िया थाना के जीआईडीसी नामक स्थान पर सड़क हादसे में हो गया। जिसका शव गुरुवार को जैसे ही मृतक के पैतृक गांव गौसगंज पहुंचा वैसे ही गांव में मातम छा गया। शव की अंतिम दर्शन को लेकर मृतक के दरवाजे पर भीड़ उमड़ पड़ी।
वही परिजनों का हाल रो रोकर बुरा हो गया। उसके बाद शव को अंतिम विदाई देते हुए समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पर ले जाकर दाह संस्कार किया।
बता दूं कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावे तीन पुत्री व एक पुत्र है। सभी बच्चे नाबालिक है। मृतक अपने परिवार का भरण पोषण के लिए हाइड्रा चलाता था। जिसके मौत के बाद घर की स्थिति दयनीय हो गयी।