ऑल इंडिया डीलर फेडरेशन के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना में पटना जिला एसोशियेशन के महामंत्री मनोज कुमार झा के नेतृत्व में पटना जिला से बड़ी संख्या में डिलरों ने भाग लिया। धरना पर खुसरूपुर प्रखंड के जुझारू नेता धमेंद्र कुमार,विनोद कुमार, विश्वनाथ कुमार,विशाल कुमार,मंटू कुमार,लालबहादुर पासवान, दनियांवा व फतुहा प्रखंड से संजय कुमार,जयनादन पासवान सहित अन्य जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने शिरकत किया।
