Share this
संवादाता शुभम तिवाड़ी की रिर्पोट।
वैशाली :-राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर बरारी पंचायत में जहरीली शराब सेवन के कारण दो व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से 20 व्यक्ति पटना के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है की के सभी लोग पार्टी मना रहे थे उसी समय सभी का हालत बे हालत खराब होते जा रहा था तभी गांव में शोर मच गया सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाना प्रभारी को अपने टीम के साथ छानबीन जोर शोर से कर रहे हैं
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061