गुड़िया स0 ब्यूरो, सीतामढ़ी :- पृथ्वी को बचाने के लिए पौधा लगाने व संरक्षित करने का संकल्प सभी लोगो को लेना चाहिए, उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित कमला गर्ल्स स्कूल में पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कही। इस अवसर पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार, औषधीय पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डीएम मनेश कुमार मीणा ने पौधरोपण के बाद छात्राओं को प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाने,जल प्रदूषण नही करने,जल संरक्षण, जल संचय के लिये लोगो को प्रेरित करने, बिजली के दुरूपयोग रोकने,प्लास्टिक का उपयोग नही करने,पशुओं से प्रेम करने व खुले में शौच नही करने के लिये संकल्प दिलाया।
मौके पर डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा कि हर पौधे की अपनी खासियत होती है। कोई फल देकर मानव जाति के लिए भोजन की व्यवस्था करता है तो कई पौधे औषधीय रूप में इंसान के काम आते हैं। इतना ही नहीं, हमारे लिए ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी करते हैं। पौधों को हर हाल में संरक्षित रखना होगा। धरती की सुरक्षा कवच के साथ छेड़छाड़ का नतीजा ही है कि आज कहीं सुखाड़ तो कहीं बाढ़ जैसी विपदा बनी हुई । आज शहरों में पर्यावरण प्रदूषण के चलते शुद्ध हवा तक नहीं मिल पाती। हम कमरे, छज्जे या छत पर गमले में छोटे पौधे लगाकर अपने आसपास हरियाली को बढ़ावा दें। पेड़ों की कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित व स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि धरती हर वस्तु की अनंत स्त्रोत है, लेकिन उस अनंत स्त्रोत को बनाए रखने की ताकत सिर्फ पेड़ पौधों में है। इन्हें काटकर हम अपने ही जीवन को संकट में डाल रहे हैं। जल सरंक्षण के लिये वर्षा के पानी का संचय करे साथ ही लोगो को भी इसके लिये प्रेरित करे। इस कार्यक्रम के मौके पर डीडीसी विनय कुमार डीईओ अवधेश प्रसाद सिंह, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार, संभाग प्रभारी अतहर तौहिद,महेश कांत, प्रधानाध्यपक कमरूल होदा,प्रभात कुमार,अजय कुमार, रामनरेश, समेत सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं व दर्जनों छात्राये मौजूद थी।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई। अब यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।मैं शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी, अपने टीम के साथ निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध को कम किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके आस पास, समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स, राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
धन्यवाद।।