Share this
जिला ब्यूरो अविनाश कुमार की रिपोर्ट:-
आज राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर खुसरूपुर नगर के लगभग सभी स्कूलों में पारंपरिक खेल का बेहतर प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के इस अवसर पर खुसरूपुर के प्रसिद्ध विद्यालय जेवियर इंटरनेशनल की ओर से छात्रों ने रेसिंग, मेडिटेशन वालकिंग, जंपिंग, हैंडसेट, रस्साकशी आदि खेलों का बेहतरीन प्रदर्शन की है।
इस मौके पर स्कूल की ओर से मनोरंजन एवं खेल डेक्स के महिला शिक्षिकाओं ने बेहतर तैयारी कर रखी थी।
सोमवार को स्कूल के प्रांगण में पारंपरिक खेलों का छात्र एवं छात्राओं द्वारा डेमोंस्ट्रेट किया गया है।
बता दे कि स्कूल प्रबंधन की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किए गए प्रदर्शन के आधार पर बच्चों के बीच कॉन्सिलिएशन प्राइस भी डिस्ट्रीब्यूटर किए जाएंगे यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संरक्षक रणवीर सिंह उर्फ झुंझुनू ने दी है।
इस मौके पर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई पड़ रहे थे। जबकि खेल सिस्टम को सफलतापूर्वक संचालित शिक्षिका शिवा हाशमी स्वर्णिका रानी शिक्षक अभिरंजन एवं सतीश सर ने की है।
हिंदुस्तान के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर देश में खेल दिवस के अवसरों को मनाया जाता है इस दिन सरकारी गैर सरकारी निजी शिक्षण संस्थान खेल परिसर आदि जगहों पर विशेष रूप में इस दिवस को मनाई जाती है।
खेल प्रेमी और विभिन्न खेलों से संबंध रखने वाले खिलाड़ी अपने-अपने खेलों का प्रदर्शन करते हैं। खेल के प्रति अत्याधिक सजग रहने वाली शिक्षण संस्थान जेवियर इंटरनेशनल स्कूल ने अपने प्रांगण में बच्चों में खेल विकास भावना को प्रेरित करने के लिए आज यह आयोजन कर एक मैसेज देने का प्रयास की हैं।