Share this
खुशरूपुर से अविनाश कुमार की रिपोर्ट :-
खुसरूपुर प्रखंड के लोदीपुर मंसूरपुर गांव में बीते शुक्रवार को पति और पत्नी दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस जगन हत्याकांड में अरुण सिंह एवं उनकी पत्नी मंजू देवी की हत्या हुई थी। बता दें कि इस दौरान पांच अन्य लोग भी घायल बताए गए थे जिसका इलाज अब तक निजी तौर पर कराया जा रहा है।
गौरतलब हो कि इस घटना को लेकर इलाके में अभी सनसनी का माहौल कायम है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से घटनास्थल एवं उसके आसपास के इलाकों में पुलिस की गति बढ़ा दी गई है।
आज इस हत्याकांड में मृत पति पत्नी के आश्रितों से मिलने पहुंचे जाप अध्यक्ष पप्पू यादव। उन्होंने लोदीपुर मंसूरपुर गांव पहुंच कर आश्रितों से मुलाकात की घटना स्थल का मुआयना किया साथ मृतक के परिवारजनों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से इस घटना के संबंध में चल रहे पुलिस अनुसंधान की जानकारी भी ली है। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कामरान भी उपस्थित थे।
इस दरमियान पप्पू यादव ने मृतक अरुण सिंह के बेटी से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। इस मामले में संलिप्त बौधु सिंह एवं उसके परिवार के लोग अबतक पुलिस गिफ्त से बाहर है। आज भी मामले को लेकर जनचर्चा के अनुसार बच्चों के झगड़े को ही इस घटना का मुल कारण बताया गया है।
हालांकि आज संतावना देने पहुंचे पप्पू यादव ने मृतक के परिवारजनों को अपनी ओर भरसक सहायता करने की बातें कहीं हैं।