Share this
बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
एक मकानमालिक ने अपने किराएदारों पर कुत्तों से डरवाने का आरोप लगाया है।
मामला पटना के कोतवाली थाना इलाके के मौर्य कॉम्पलेक्स के पास का है।
पीड़ित मकानमालिक का आरोप है कि झगड़े के दौरान उनके किराएदारों ने उन पर कुत्ते छोड़ दिए,उन्होंने कहा कि किराएदार का कुत्ता पहले भी एक महिला को काट चुका है,पीड़िता के मुताबिक उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, पीड़ित ने कहा कि उनके यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
मकानमालिक ने कुत्तों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई
मकान मालिक ने अपने किराएदार के कुत्तों को लेकर कोतवाली थाने में लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस से कुत्तों को हटवाने को लेकर कार्रवाई करने की मांग भी की है।
मकान मालिक का कहना है किराएदार ने अपने घर में पांच कुत्तों को पाल रखा है, वहीं कोतवाली के थानेदार संजीत कुमार ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस इस केस में कानून के तहत कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी चेक करेगी।
इसके बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी।
किराएदार ने भी मकानमालिक पर मारपीट करने का आरोप लगाया
वहीं दूसरे पक्ष किराएदार ने भी मकानमालिक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है। पूरी तहकीकात और साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।