सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह में पंचायत पोषण मेला एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।

Share this

शंखनाद टाइम्स ,प्रवीण कुमार

सीतामढ़ी: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा आज महुआवा ग्राम पंचायत के मध्य विधालय, सुरगहियाँ, प्रखंड, बथनाहा में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पंचायत पोषण मेला एवं परिचर्चा सह प्रशनोत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्धघाटन डॉ. कविप्रिया, डीपीओ, (आईसीडीएस) सीतामढ़ी, श्रीमाती कुसुम कुमारी, सीडीपीओ, बथनाहा, डॉ. किशोरी प्रजापति, चिकित्सा पदाधिकारी, बथनाहा, श्री संजीव भूषण, मुखिया, महुआवा पंचायत, रूपम कुमारी, जिला समन्वयक, पोषण अभियान, (आईसीडीएस), सीतामढ़ी, श्री अमित कुमार, प्रखंड समन्वयक, बथनाहा, श्री देवेन्द्र साह, प्राचार्य, मध्य विधालय, सुरगहियाँ, महुआवा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री जावेद अंसारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी ने कहा कि 5वें राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 1 से 30 सितंबर, 2022 तक पूरे देश में किया जा रहा है।

जिसमें इस तरह के आयोजन से लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

इसी सिलसिले में आज महुआवा पंचायत में पोषण मेला एवं परिचर्चा सह प्रशनोत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस तरह के विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम पूरे भारत में चला रहा है |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. कविप्रिया, डीपीओ, (आईसीडीएस) सीतामढ़ी ने महिला पर्यवेक्षिका एवं आँगनवाड़ी सेविकाओं उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होते रहना चाहिए, जिससे पोषण से संबंधित ज्ञान एवं कार्य करने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है, ऐसी परिचर्चाएं समय-समय पर होती रहनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन के लिए मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहती की इस तरह का आयोजन पंचायत स्तर पर किया गया है।

जिससे पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है |
वही अपने संबोधन में, श्रीमाती कुसुम कुमारी, सीडीपीओ, बथनाहा ने पोषण के बारे में विस्तार से समझते हुए कहा कि पोषण की शुरुआत गर्भ में पल रहे बच्चों से होती है। 

उन्होंने नवजात शिशु को छह महीने तक माँ का दूध देने पर बल दिया और छह महीने बाद स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों द्वारा बच्चों में पोषण तत्वों को पूरा करना चाहिए |
अपने संबोधन में डॉ. किशोरी प्रजापति, चिकित्सा पदाधिकारी, बथनाहा ने कहा कि सही पोषण से ही हम अपने देश के भविष्य को सुरक्षित बना सकते है, जब तक बच्चे शारीरिक रूप से स्वास्थ्य नहीं होंगे तब तक उनका पूर्ण विकास नहीं हो सकता है |
महुआवा पंचायत के मुखिया, श्री संजीव भूषण ने कहा कि पंचायत स्तर पर आगांवड़ी केंद्र कुपोषण को दूर करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसके माध्यम राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है |
इस पंचायत पोषण मेला में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता एवं पारंपरिक खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी, अन्नप्रासन, गोद भराई का भी आयोजन किया गया, और विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन श्री ग्यास अख्तर ने किया | मौके पर विभाग के संजय राय, राकेश कुमार, सहित विधालय के छात्र- छात्राएँ, ग्रामीण, सभी शिक्षक मौजूद थे |

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *