Share this
प्रकाशनर्थ सह सूचनार्थ
संवाददाता- दुल्हिन बाजार,पटना
दिनांक:-30 सितम्बर 2022
बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ ससमय कम्पटीशन की भी तैयारी करें छात्र-थाना प्र० मनोज
दुल्हिन बाजार- माध्यमिक कोचिंग सेंटर सह गर्ल्स कोचिंग सेंटर के द्वारा लिए गए जाँच परीक्षा के विद्यार्थियों कों प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान से अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कों पुरुस्कृत करने के लिए आमंत्रित किये गए दुल्हिन बाजार के थाना प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा छात्र एवं छात्रायों कों पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।
इस मौक़े पर उन्होंने छात्र तथा छात्रों के बीच सम्बोधित करते हुए कहा की आप सभी बच्चे किसी तैयारी कों लेकर एक टारगेट बनाये,अपने बोर्ड परीक्षाएं की तैयारी के साथ-साथ कम्पटीशन का भी ससमय पूर्व तैयारी करें,ताकि आपके आगे का स्टेप क्लास होते-होते अपना लक्ष्य निर्धारित समय पर कर सकें,इसके लिए जिoएस,रीजनिंग का भी थोड़े समय के लिए किताबें पढ़े और अध्ययन करें।
किसी भी प्रतिभागी परीक्षा में परीक्षार्थी ज्यादा है और कम्पटीशन पहिले के अपेक्षा बहुत टफ है,इसलिए आप सभी कों अभी से ही अपनी पूर्ण इरादों पर खड़ा उतरने के लिए, लग्नशील मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी आप अपने निर्धारित सही समय उम्र पर आगे मुकाम पाएंगे|प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जो विद्यार्थी है वो इस प्रकार है,छात्र-छात्रा क्लास टेंथ से ख़ुशी रानी,अमित कुमार,मधु कुमारी,इलेवेंथ क्लास से हिमांशु कुमार,सुधांसु,सलोनी कुमारी, कुमार,डॉली कुमारी, बारहवीं से पिंटू कुमार,शाइस्ता प्रवीण,आर्दश कुमार,शिवानी कुमारी,इसके साथ इस मौक़े पर संस्थान के सचिव अंगद कुमार,डाइरेक्टर बिहार श्री रत्न संजीत कुमार,प्रिंसिपल इंजिनियर सतीश कुमार,प्रबंधक विनय कुमार,शिक्षक मनीष कुमार,अरुण कुमार,शिक्षिका किरण कुमारी,रानी प्रवीण,संतोष कुमार,शारदा वर्मा,विक्की कुमार, उपेंद्र सिंह,उपस्थित थे l