Share this

CM नीतीश ने किया लालू से बात,,खबर विस्तार से

जानिए क्या बात हुई लालू और नीतीश के बीच??

CM नीतीश जी ने कहा कि लालू जी से फोन पर बात हुई,ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया ।सेहत बहुत अच्छी है।

वो जल्द ही स्वस्थ्य हो कर वापस लौटेंगे।

इसके साथ ही, मेरी बात तेजस्वी यादव और लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी हुई है। बता दें कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सोमवार को सिंगापुर में हुआ था।

उन्हें सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी डोनेट की।

ऑपरेशन के बाद मीसा और तेजस्वी ने किया था ट्वीट,ट्वीट पर भी लोगों ने लालू के लिए किया प्रार्थना

लालू यादव और रोहिणी के ऑपरेशन से जुड़ी हर जानकारी लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट कर रहे थे।

डोनर ऑपरेशन के बाद मीसा ने रोहिणी के फोटो साझा करते हुए सफल ऑपरेशन की बात कही थी।

वहीं लालू यादव के ऑपरेशन के बाद सबसे पहले मीसा ने ही उनसे मुलाकात की ।

वर्तमान में लालू यादव के साथ सिंगापुर में राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव हैं।

वहीं रोहिणी अपने पति के साथ सिंगापुर में ही रहती है।

ऐसे में उनका पूरा परिवार भी वहां मौजूद है।

रोहिणी की शोशल मीडिया पर हो रही है खूब प्रशंसा

रोहिणी आचार्य के लालू यादव को किडनी दान करने के बाद से लगातार उनकी खूब प्रशंसा हो रही है।

रोहिणी के लेकर विपक्ष के लोग भी भावुक कमेंट कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी रोहिणी की तारीफ की है।

गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी, गर्व है आप पर, आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए।

इसके साथ आमलोग भी रोहिणी को साधुवाद दे रहे हैं।

Related Posts

पश्चिमी चंपारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन से ई सिगरेट की बड़ी खेप बरामद ……..

सीमा शुल्क (निवारण) की पटना टीम द्वारा रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. पश्चिमी चंपारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन से ई सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की है. बता…

देश में तेजी से बच्चों में कैंसर के मामले बढे ।

देश में तेजी से बच्चों में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए महावीर मंदिर न्यास फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान से एम्स पटना जाने वाले रास्ते पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *