Share this
हरदास बीघा के जनता को मिला बड़ा सौगात राजधानी पटना से सटे खुसरूपुर प्रखंड के हरदास बीघा पंचायत में करीब 10 सालों से बना हुआ उप स्वास्थ्य केंद्र का बहुत ही जल्द शुभारंभ होने जा रहा है।
आपको बताते चलें कि उप स्वास्थ्य केंद्र करीब 10 साल से बन कर तैयार था,लेकिन वहां डॉक्टर नहीं थे और न ही उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोई चिकित्सा होती थी ।वहां सिर्फ गंदगी ही गंदगी था।
जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा संतोष यादव तक पहुंचा।संतोष कुमार ने मीडिया को बताया था की 10 वर्षों से बंद पड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र की दशा बहुत खराब है।
तब शंखनाद टाइम्स ने खबर को चलाया और उसका असर यह हुआ कि एक महीने के अंदर सभी गंदगी को सफाई करा दी गई साथ ही डॉक्टर की उपलब्ध करने की बात हुई है।
वही जिला चीफ ब्यूरो अविनाश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से बात की तो उन्होंने ने बताया कि हॉस्पिटल को बहुत जल्द चालू किया जाएगा।
तो आपके आसपास भी कुछ समस्या हो तो जरूर संपर्क करें।।खबर वही जो होगा सही।देखते रहें शंखनाद टाइम्स।।