किडनैप किए हुए, 7 साल के मासूम बच्चे को दी दर्दनाक मौत

Share this

यूपी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 7 वर्षीय मासूम शौर्य की हत्या के बाद उसका शव गन्ने के खेत में गड्ढे में खोदकर दफन कर दिया गया।

इस शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है।शौर्य की हत्या किसी और के द्वारा नहीं बल्कि उसके सगे चाचा और चचेरे भाई के द्वारा की गई थी।

पुलिस ने शव को बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।रिटायरमेंट के बाद मिली रकम हड़पने का था।

प्रयासमामले का खुलासा करते हुए एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने मीडिया को जानकारी दी कि 5 दिन पहले हत्या के बाद शव को मिट्टी में दबाया गया था।

मृतक के चाचा और चचेरे भाई ने एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को उठाकर पूछताछ की थी।

जिसके बाद आरोपियों ने हत्या की वारदात को स्वीकार किया है।

उनकी निशानदेही पर ही शव भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने शौर्य के बाबा के रिटायरमेंट से मिली मोटी रकम को हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपियों ने पहले मासूम का अपहरण कर रंगदारी का प्लान बनाया। उन्होंने बच्चे को उठाकर हत्या इस वजह से कर दी क्योंकि वह रंगदारी नहीं वसूल पाए थे।

ज्ञात हो कि कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव में 15 दिसंबर को ट्यूशन से वापस आने के दौरान 7 वर्षीय मासूम शौर्य का अपहरण कर लिया गया था।

इसके बाद से पुलिस लगातार बच्चे की तलाश में जुटी थी।

काफी खोजबीन के बाद भी मासूम का कोई पता नहीं लग सका।

यहां तक पुलिस और परिजनों ने बच्चे का पता बताने वाले को 50 हजार का इनाम देने तक की घोषणा की थी।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जब चाचा और चचेरे भाई पर शिकंजा कसा तो इस वारदात का खुलासा हो सका।

Related Posts

वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है……..

वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की…

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी बढ़ गयी…..

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी बढ़ गयी है। शराब आसानी से नहीं मिलने के कारण लोग अब गांजा, अफीम, स्मैक, कोडीन युक्त कफ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *