जक्कनपुर थाना क्षेत्र में दिनांक 24.12.22 को संध्या में वाहन चेकिंग के क्रम में 11पुड़िया स्मैक (ब्राउन सुगर) के साथ राजेश कुमार उर्फ लल्ला उर्फ गोल्डेन उम्र करीब। 21 वर्ष पो0 लक्ष्मण प्रसाद सा0 _ साबरचक हाता थाना,_मालसलामी जिला _पटना को गिरफतार किया गया है।

जो करबिगहिया स्थित अमूल दूध के दुकान मैं पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट करने का प्रयास किया तथा विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में जक्कनपुर थाना कांड सं0_ 115/22, दिनांक 03,03,22 धारा__397/307/34 भा0द0वी 0 एवं 27 आर्म्स ऐक्ट के अ प्राथमिकी अभियुक्त हैं?

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजेश कुमार उर्फ लल्ला उर्फ गोल्डन उम्र करीब _21 वर्ष पे0,_लक्ष्मण प्रसाद, सा0_साबरचक हाता, थाना_मालसलामी , जिला_पटना बरामदगी _ 11पुड़िया स्मैक (ब्राउन शुगर )/ आपराधिक इतिहास ।
नंबर 1, जक्कनपुर थाना कांड सं0_ 115/22, दिनांक _03,03,22, धारा _397/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
नंबर2, जक्कनपुर थाना कांड सं0 _649/21,दि0_17,12,21, धारा _27आर्म्स एक्ट।
नंबर 3, मालसलामी थाना कांड सं0_174/20, दिनांक _05,07,20 धारा _395/397 भा0द0वि0।
नंबर 4 मालसलामी थाना कांड सं0_92/22, दिनांक 19,02,22 धारा _399/402 भा0द0वि0। एवं 25(1_बि0) ए/26 आर्म्स ऐक्ट

चेकिंग के दौरान मीठापुर बायपास पुल के नीचे पकड़ा गया।ये और कई मामले में अभियुक्त रहा है।
