बिहार कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर, सरकार खरीदेगी नया हेलीकॉप्टर और जेट विमान?

Share this

बिहार सरकार नया हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदेगी।

मंगलवार को कैबिनेट ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। इसकी खरीद के लिए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई जाएगी।

पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक की जहां 7 एजेंडों पर मुहर लगी है।

कैबिनेट से शिक्षा विभाग के अधिनस्त कार्यालयों में 1674 लिपिक पदों के सृजन की स्वीकृति मिल गई है।

इसके साथ ही नया हेलीकॉप्टर और जेट इंजन विमान की खरीद के लिए उच्च स्तरीय कमिटी को भी रजामंदी दे दी गई है।

बिहार सरकार नया हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदेगी:।

नए हेलीकॉप्टर और जेट इंजन विमान की खरीद के लिए जो उच्च स्तरीय कमिटी बनेगी।

उसके अध्यक्ष मुख्य सचिव आमिर सुबहानी होंगे. विमान 10 से 12 शीटर होगा. बिहार सरकार का विमान अभी खराब पड़ा है।

सरकार किराए पर अभी विमान ले रही है।

बिहार में वर्तमान में एक विमान और एक डॉल्फिन हेलीकॉप्टर उपलब्ध है।

सुदूर इलाके में अवस्थित रनवे की लंबाई कम होने की वजह से एक हेलीकॉप्टर की आवश्यकता है।

शिक्षा विभाग में 1674 लिपिक पदों का होगा सृजन: वहीं, शिक्षा विभाग में 1674 लिपिक के पद में 670 पदों को समपरिवर्तित करते हुए।

शेष उच्च वर्गीय लिपिक के लिए 462 पद, प्रधान लिपिक के लिए 161 पद एवं कार्यालय अधीक्षक के लिए 45 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

इसमें उच्च वर्गीय लिपिक, प्रधान लिपिक एवं कार्यालय अधीक्षक का पद चिन्हित किया गया है।

इसके अलावे मेसर्स जयदयाल हाईटेक्स प्राइवेट लिमिटेड चिपली दुर्गावती को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के आलोक में वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस दिया गया है।

नालंदा में भी एक इंडस्ट्री लगाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस दिया गया है।

मुजफ्फरपुर में भारत ऊर्जा डिस्टलरीज लिमिटेड को वित्तीय क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई है।

उधर, भवन निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के बीच समझौता पत्र पर स्वीकृति दी है।

भवन निर्माण विभाग के मुख्य वास्तुविद अनिल कुमार को संविदा के आधार पर एक वर्ष के लिए नियोजन की स्वीकृति दी गई है।

Related Posts

जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *