डुमरांव के पूर्व विधायक व RJD नेता डा. दाउद अली का आकस्मिक निधन,

Share this

डुमरांव के पूर्व विधायक दाउद अली का निधन हो गया है।

मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। राजद नेता को दिल कि बीमारी थी।

और पिछले कुछ दिनों से इनकी तबियत बेहद खराब चल रही थी।

जिसके कारण उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान ही हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया।

बता दें कि, पूर्व विधायक दाऊद अली ने 2010 में डुमरांव से जेडीयू के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और राजद के सुनील कुमार को हराया था।

दाऊद अली को 42,538 वोट मिले थे जबकि सुनील कुमार को 22,692 वोट मिले थे।

वर्ष 2015 तक डुमरांव के विधायक रहे दाऊद अली बाद में टिकट ना मिलने से पार्टी से नाराज हो गए थे ।

और जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हो गए थे। यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाने वाले नेता थे।

जानकारी हो कि, दाउद अली होम्योपैथिक संघ के प्रदेश पदाधिकारी के रूप में भी कार्य कर रहे थे।

यह विधान सभा मे सत्ताधारी दल जनता दल यू के सचेतक भी रह चुके थे।

हालांक, पिछले कुछ महीनों से यह बिमारी हालत में इलाज करवा रहे थे।

अब उनका निधन मुंबई स्थित एक अस्पताल में हो गया है।

फिलहाल मृत पूर्व विधायक का शव मुंबई से सड़क मार्ग द्वारा उनके पैतृक गांव बक्सर जिला के कठार स्थित आवास पर आने की खबर है।

जहां लोग उनका अंतिम दर्शन करेंगे जिसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा।

इधर, उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके स्वजनों के साथ-साथ नाते रिश्तेदार एवं डुमरांव नगर के लोग स्तब्ध रह गए। लोगों का कहना है।

कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि हंसमुख, मिलनसार तथा सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले दाउद अली अब इस दुनिया में नहीं है।

इस दुखद घड़ी पर सामाजिक मंच के साथ-साथ पूर्व विधायक को जानने वाले कई लोगों ने परिजनों को संबल तथा मृतात्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *