दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ नशे की हालत में 2 युवक गिरफ्तार

Share this

दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

नशे की हालत में तीन युवकों ने एयर होस्टेस और कैप्टन के साथ हाथापाई की।

इस दौरान एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी भी की है।इनमें से दो युवकों को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीनों बिहार के रहने वाले बताए जाते हैं।

पटना: इंडिगो की फ्लाइट में शराबियों के हंगामा से कैप्टन और एयर होस्टेस में नाराजगी है।

इनका आरोप है कि इंडिगो की फ्लाइट में तीन यात्रियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया।

कैप्टन से मारपीट की और विमान में मौजूद एयर होस्टेस के साथ भी बदसलूकी है।

दिल्ली से सवार होते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया था।

फ्लाइट के कर्मियों ने उन्हें लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका ड्रामा बंद नहीं हुआ।

जैसे ही तीनों रात करीब 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरे, उनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फ्लाइट में हंगामा करने वाला एक यात्री पिंटू फरार हो गया, जबकि 2 यात्रियों की पहचान नितिन कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है।

जिसे की सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार किए गए, दोनों यात्री पहले राजनेता का धौंस दिखाते रहे ।

तो कभी अपने आप को पत्रकार साबित करने की कोशिश करने लगे लेकिन सीआईएसएफ ने दोनों यात्रियों को धर दबोचा कहां की रहने वाले हैं ।

दोनों यात्री गिरफ्तार हुए दोनों यात्री हाजीपुर के रहने वाले हैं,सीआईएसएफ ने दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है।

एयरपोर्ट थाना के अधिकारी ने जब ब्रेथ एनालाइजर से इन की जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई है।

खबर लिखने तक दोनों यात्री को एयरपोर्ट थाना में रखा गया है

फिलहाल एयरपोर्ट से फरार पिंटू कुमार की गिरफ्तारी की कोशिश स्थानीय पुलिस कर रही है।

वहीं मामले में एयरलाइंस कंपनी द्वारा उनका नाम पता उपलब्ध करा दिया गया है।

पीटर, एसएचओ, पटना एयरपोर्ट पुलिस स्टेशनफ्लाइट में बढ़ रही ऐसी घटनाएं।

बता दें कि हाल के दिनों में फ्लाइट में ऐसी घटनाएं लगातार नजर आ रही है।

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *