शराब माफियाओ का कहर चरम सीमा पर…..छपेमारी में गए कॉस्टेबल की निर्मम हत्या।

Share this

https://youtube.com/@ShankhnaadTimes

मुजफ्फरपुर:- शराब माफियाओं के इस दुस्साहस के बीच उत्पाद अधीक्षक पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. मृतक जवान के साथियों का कहना है कि कुछ लोग जिनकी ड्यूटी नहीं थी, बावजूद इसके उनको भेजा गया था, मृतक कांस्टेबल मूल रूप से भागलपुर जिले का रहने वाला था,
बिहार में शराब माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हैं, माफियाओं के मनोबल इतने बढ़ गए कि छापेमारी करने गए एक उत्पाद के जवान को हत्या कर दी गई, इस मामले में अब सकरा थाना में दो अज्ञात व अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के दरधा गांव का है, जहां देर रात उत्पाद की टीम बूढ़ी गंडक नदी के किनारे छापेमारी के लिए गई थी,
बांध के किनारे टीम के सदस्य अलग-अलग टुकड़ियों में बंट गए और छापेमारी करने लगे।

इसी दौरान कुछ सिपाही जिसमें दीपक भी शामिल था, उन्हें आदेश दिया गया कि वो दूर जाकर जहां एक रौशनी जल रही थी, वहां छापेमारी करें, जब दो सिपाही वहां गए तो जवान दीपक और दो शराब धंधेबाजों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों शराब धंधेबाजो ने दीपक को नदी के पानी में खिंच लिया और डूबो दिया, जब तक अन्य साथी नाव लेकर पहुंचते, तब तक दीपक का शव पानी में खो गया। काफी मशक्कत के बाद उसका शव मिला।

मृतक जवान के साथ गए जवान अभिषेक ने बताया कि हमलोगो की ड्यूटी नहीं थी, इसके बाद भी हमें ड्यूटी पर भेजा गया,जब नदी किनारे हम छापेमारी करने पहुंचे तो काफी दूर लाइट जलता नजर आया, हम लोग जब पास में गए तो दो शराब माफिया से मारपीट भी हुई और फिर दोनों ने दीपक को नदी में डूबो दिया, अन्य साथी जब तक पहुंचते तब तक बॉडी पानी के अंदर जा चुका था, करीब 2 से 3 बजे रात में लाश मिली, आपको बता दें कि मृतक जवान दीपक मूल रूप से भागलपुर का रहने वाला था. मृतक के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है, तब पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जाएगा।

फिलहाल शव को उत्पाद बैरक में रखा गया है।
वहीं अब अन्य जवानों ने उत्पाद अधीक्षक पर गंभीर सवाल उठा दिया है. जवानों के अनुसार अधीक्षक संजय राय जवानो को टॉर्चर करते रहते हैं और गाली-गलौज भी करते हैं, साथ ही बिना ड्यूटी के सबकी ड्यूटी लगा देते हैं।

Sudhansu Kumar

सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *