बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों के बड़े नेताओं का जुटान फरवरी माह में पटना में होनेवाला है।
और इसका आयोजन वामपंथी दल करने जा रही है मिली जानकारी के अनुसार CpiMl अपना 11 वां महाधिवेशन पटना में आयिजित करने जा रही है।
यह महाअधिवशेन 15 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है ।
इस महाधिवेशन में 18 फरवरी को विपक्षी एकता का विशेष सत्र होगा।
जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत कई अन्य नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
इस बहाने ये सभी दल एकजुटता का परिचय देते हुए केन्द्र की बेजीपी सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए ।
2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव की राजनीति बनाते नजर आएंगे।
इस संबंध में सीपीआई माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बताया कि फासीवाद के खिलाफ जन प्रतिरोध की दिशा और कार्यभार इस महाधिवेशन का थीम होगा।
18 फरवरी को विपक्षी एकता का विशेष सत्र होगा। लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए व्यापक विपक्षी एकता के मुद्दे पर राष्ट्रीय ।
कन्वेंशन में जदयू, राजद, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, हम को आमंत्रित किया जाएगा।
इसके साथ ही 16 फरवरी को महाधिवेशन एसकेएम में होगाजिसमें मामले के साथ ही भाकपा, माकपा, आरएसपी, फारवर्ड ब्लॉक, आरएमपीआई, लाल निशान पार्टी, सत्य शोधक समाज पार्टी, मासस आदि वामपंथी दलों के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे।
15 फरवरी को गांधी मैदान में रैली आयोजित की जाएगी जिसमें खेत मजदूर, किसान, महिला, छात्र-नौजवान, स्कीम वर्कर, दलित, अल्पसंख्यक और बुद्धिजीवी सहित सभी तबके के लोग शामिल होंगे।
