Share this
नालंदा:- स्वर्गीय मुरारी प्रसाद सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम हैदर चक जिला नालंदा के प्राथमिक विद्यालय में उनकी पत्नी समाजसेवी श्रीमती रीता देवी के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं जाने-माने डॉक्टरों के द्वारा परामर्श व मुफ्त दवा वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य को देखते हुए मुफ्त सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया| इस अवसर पर जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुज कुमार, विख्यात जनरल फिजिशियन एवं सर्जन डॉक्टर ए. कुमार ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर शर्मा सहित कई नामी-गिरामी डॉक्टरों ने लगभग 300 मरीजों को देखा और रोगों का निदान किया।
इस अवसर पर जेके इंडिया डिजिटल हेल्थ कार्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निशुल्क हेल्थ कार्ड का भी वितरण किया गया और लगभग 200 महिलाओं एवं लड़कियों को सखी सहेली सेनेटरी पैड का वितरण मुफ्त में किया गया| समाजसेवी श्रीमती रीता देवी ने कहा कि आगे और भी बड़े स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का किया जाएगा जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके