Share this
(बेनीपुर /दरभंगा ) –
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित प्राइड्स ऑफ बिहार कार्यक्रम में बेनीपुर की बिटिया सुप्रिया ने दुसरे स्थान प्राप्त कर पुरे प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है।
जानकारी हो कि बीते दिनो पटना में आयोजित डीएम इवेंट्स व बोलो जिंदगी के बैनर तले किड्स प्राइड ऑफ बिहार टैलेंट हंट शो का आयोजन किया गया था। जिसमें बेनीपुर की सुप्रिया उपविजेता रही है।
सुप्रिया ने अपनी मां व पिता को ट्रॉफी का पुरा श्रेय दिया है। उन्हौने मिडिया से बात करते हुए कहा कि मम्मी व पापा का भरपुर सहयोग व मार्गदर्शन के कारण ही यह सफलता मिल पाया है।
सुप्रिया की मां प्रेमलता चौधरी शिक्षिका है व पिता सतीश कुमार झा व्यवसायी है।
सुप्रिया की मां का कहना है कि प्रतिभा व हुनर किसी की मोहताज नही होता है। बस मौका मिलने की जरूरत है।
वहीं सफलता को लेकर यूथ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव,शिक्षक नेता अरूण कुमार निराला, शिक्षक अजीत कुमार मुखिया, आदि ने बधाई दी है।