Share this
पटना: प्रखंड फुलवारी के रामपुर फरीदपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम बिरंचक में
यज्ञाचार्य पंडित श्री शशि भूषण पाण्डे जी, वाराणसी से पधारे हुए ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ जल यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। दिनांक 23-01-23 से 29-01-23 तक चलनेवाला इस लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में 151 श्रद्धालुओं ने उपवास रहते हुए दीघा घाट दानापुर से गंगाजल भरी कर आदित्यधाम बिरंचक यज्ञ स्थल पर कलश लाया। बतादे की दिनांक 27-01-23 दिन शुक्रवार को आदित्यधाम बिरंचक में श्री हनुमान जी, शंकर जी एवं माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिस्ठा पूजन श्री श्री 1008 सुदर्शनाचार्य जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। एवं श्री श्री 1008 सुदर्शनाचार्य जी के श्री मुख से सात दिनों तक रात्रि में कथा एवं रासलीला का आयोजन किया गया है।