यूपी से शराब ही नहीं सस्ता पेट्रोलऔर डीजल भी आ रहा बिहार, में प्रतिदिन हो रही हजारों लीटर की खरीद ,

Share this

उत्तर प्रदेश से बिहार में केवल शराब की तस्करी नहीं हो रही है, बल्कि बड़ी मात्रा में पेट्रोल और डीजल की भी तस्करी हो रही है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सस्ता पेट्रोल-डीजल लाकर बिहार के सीमावर्ती पश्चिम चंपारण जिले में बेचा जा रहा है।

दरअसल बिहार के पश्चिम चंपारण के मुकाबले कुशीनगर में पेट्रोल 13.08 रुपये और डीजल 6.54 रुपये सस्ता है।

ऐसे में बगहा की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बेलवनिया व बोधीछापर पेट्रोल पंप समेत आधा दर्जन पंप से दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों से गैलन में डीजल व पेट्रोल भरकर पनियहवा, नदी थाना पुल के रास्ते वाल्मीकिनगर, नौरंगिया, लौकरिया, सेमरा, धनहा, पिपरासी, भितहां, ठकराहां में बेचास्थानीय लोगों की माने तो ऐसा काफी दिनों से हो रहा है,

लेकिन लगातार इसकी मात्रा बढ़ती जा रही है. अब प्रतिदिन तीन से चार हजार लीटर पेट्रोल व डीजल की तस्करी हो रही है।

बिहार के सीमावर्ती गांवों के तमाम लोग प्रतिदिन दो से तीन चक्कर में यूपी से डीजल-पेट्रोल की खेप लेकर आते हैं।

सिंचाई के दिनों में डीजल की आवक और बढ़ जाती है. दोनों प्रदेशों की सीमा पर जांच की व्यवस्था तो है, लेकिन प्रभावी नहीं होने से तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है।

धनहा गौतम बुद्धा सेतु के पास पुलिस चेक पोस्ट है. नदी थाने के नैनहा ढाला पर भी पुलिस चेक पोस्ट है।

फिर भी डीजल और पेट्रोल की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से बिहार के क्षेत्र में पहुंच रही है।

यूपी में डीजल-पेट्रोल सस्ता होने के चलते बिहार के पेट्रोल पंप बंद हो रहे हैंm यूपी के सीमावर्ती इलाके में छह पेट्रोल पंप हैं।

इसमें ठकरहा में एक, मधुबनी में तीन, भितहा में दो पंप हैं।ठकरहा में संचालित पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल की बिक्री नहीं होने से पिछले दो माह से बंद पड़ा है।

पंप के मालिक ने बताया कि यूपी में पेट्रोल 13.08 रुपये व डीजल 6.54 रुपये सस्ता है।इसके कारण ग्राहक बिहार में तेल नहीं भरवाते।

एक माह में एक टैंकर डीजल व पेट्रोल की बिक्री हो पा रही थी, जिससे प्रत्येक माह करीब 40 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा था।

लगातार घाटा होने के कारण पेट्रोल पंप बंद कर देना पड़ा

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *