Share this
बिहार में अवैध शराब धंधेबाजों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है।अवैध धंधेबाजों ने भोजपुर में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर शुक्रवार को हमला कर दिया।
छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले की है।इतना ही नहीं कुछ लोग गिरफ्त में आए धंधेबाजों को भी छुड़ा कर ले गए।
बताया जाता है कि अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई।
उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों ने हमला किया है।पुलिस की टीम पर महिलाओं के साथ साथ पुरुषों ने सभी ईंट पत्थरों से वार किया है।
उत्पाद विभाग की टीम पर हमला होने से अफरा-तफरी मच गई। झड़प का फायदा उठाते हुए शराब धंधेबाजों के सहयोगियों ने पुलिस के कब्जे से जब्त अवैध देसी शराब और चार धंधेबाजों को भी छुड़ा लिया और भाग निकले।
आनन-फानन में पूरी आबकारी टीम को उल्टे पांव भागने के लिए मजबूर होना पड़ा घटना में कुल 11 पुलिस कर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।
इस हमले में दारोगा राहुल दुबे, अजीत कुमार, मनीष कुमार, मदनलाल यादव, राम जी चौधरी, जयराम प्रसाद, जितेंद्र कुमार, रानी कुमारी, इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण, दारोगा पूजा कुमारी, विमलेश कुमार को चोटें आई हैं।
घायलों में शामिल मदनलाल यादव और रामजी चौधरी भी सब इंस्पेक्टर हैं।
सभी घायलों का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया है।
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण ने बताया कि अवैध शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम घाघा गांव के महादलित टोले में छापेमारी करने गई थी।
गुप्त जानकारी मिली थी कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले में 30 से 40 लीटर देसी शराब बनाई जा रही थी।
इसे जब्त किया और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है।
इंस्पेक्टर ने कहा कि घाघा गांव में टीम के द्वारा जब्ती सूची बनाई जा रही थी।
पुलिसकर्मियों के मोबाइल को भी हमलावरों ने तोड़ दिया और जब्ती सूची फाड़ दी, भीड़ ने पकड़े गए आरोपियों को छुड़ा लिया