आरा में उत्पाद टीम पर हमला करके भीड़ ने 4 गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को भगाया,

Share this

बिहार में अवैध शराब धंधेबाजों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है।अवैध धंधेबाजों ने भोजपुर में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर शुक्रवार को हमला कर दिया।

छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले की है।इतना ही नहीं कुछ लोग गिरफ्त में आए धंधेबाजों को भी छुड़ा कर ले गए।

बताया जाता है कि अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई।

उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों ने हमला किया है।पुलिस की टीम पर महिलाओं के साथ साथ पुरुषों ने सभी ईंट पत्थरों से वार किया है।

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला होने से अफरा-तफरी मच गई। झड़प का फायदा उठाते हुए शराब धंधेबाजों के सहयोगियों ने पुलिस के कब्जे से जब्त अवैध देसी शराब और चार धंधेबाजों को भी छुड़ा लिया और भाग निकले।

आनन-फानन में पूरी आबकारी टीम को उल्टे पांव भागने के लिए मजबूर होना पड़ा घटना में कुल 11 पुलिस कर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।

इस हमले में दारोगा राहुल दुबे, अजीत कुमार, मनीष कुमार, मदनलाल यादव, राम जी चौधरी, जयराम प्रसाद, जितेंद्र कुमार, रानी कुमारी, इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण, दारोगा पूजा कुमारी, विमलेश कुमार को चोटें आई हैं।

घायलों में शामिल मदनलाल यादव और रामजी चौधरी भी सब इंस्पेक्टर हैं।

सभी घायलों का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया है।

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण ने बताया कि अवैध शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम घाघा गांव के महादलित टोले में छापेमारी करने गई थी।

गुप्त जानकारी मिली थी कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले में 30 से 40 लीटर देसी शराब बनाई जा रही थी।

इसे जब्त किया और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है।

इंस्पेक्टर ने कहा कि घाघा गांव में टीम के द्वारा जब्ती सूची बनाई जा रही थी।

इसी दौरान करीब 40 से 50 की संख्या में महिला और पुरुष लाठी-डंडा ले कर टीम पर टूट पड़े और पत्थरबाजी भी करने लगे।

इसमें हम लोग के जवान, जिसमें महिला सिपाही भी शामिल है।

मिलाकर कुल 11 लोगों को चोट आई है. भीड़ ने पुलिस की तीन गाड़ी भी तोड़ी. छापेमारी करने गए ।

पुलिसकर्मियों के मोबाइल को भी हमलावरों ने तोड़ दिया और जब्ती सूची फाड़ दी, भीड़ ने पकड़े गए आरोपियों को छुड़ा लिया

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *