Share this
उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख सुमित मिश्रा की रिपोर्ट:-
अविरल घाट जो कि विगत कुछ महीनों से कानपुर के छोटे से लेकर सभी बड़े घाटों की निरंतर सफाई करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिस्कार करने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं।
आज 5 मार्च को सभी अविरल घाट के युवा प्रेमी फाउंडेशन के पहले साल के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सिद्धनाथ घाट आश्रम में एक जुट हुए और मां गंगा आरती और चुनरी अर्पण में शामिल हुए।
मां गंगा के प्रति समर्पण और बालयोगी अरुण चैतन्यपुरी महाराज का आशीर्वाद लिया और अपने गंगा घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
अविरल घाट पिछले 1 वर्ष में कानपुर के सभी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े घाटों पर नित्य प्रातः रविवार को अपना श्रमदान घाटों को स्वच्छ रखने के लिए युवा वर्ग सदैव तत्पर हैं।
सभी कानपुर वासियों से अपील है कि शशांक तिवारी जो की अविरलघाट के संस्थापक हैं उनकी इस मुहिम में आप सभी जुड़ें और अपने घाटों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
।मां गंगा के प्रति श्रद्धा और भाव आप सभी अपने घाटों को स्वच्छ रखकर, दिखाइए।